गाजीपुर गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के बीच सक्रिय महिला चेन स्नैचर गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। ददरी घाट पर जिउतिया व्रत के दौरान महिलाओं के गले से चैन और मंगलसूत्र चोरी करने वाली तीन महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी गई सोने जैसी पीली धातु की चेन और मंगलसूत्र भी बरामद किए गए हैं।
कैसे पकड़ी गईं चेन स्नैचर महिलाएं
पुलिस के मुताबिक 18 सितंबर 2025 को उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी, चौकी प्रभारी विशेश्वरगंज थाना कोतवाली, हमराह टीम के साथ संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से खास सूचना मिली कि कुछ महिलाएं चोरी किए गए गहनों के साथ घूम रही हैं। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी और तीनों अभियुक्ताओं को धर दबोचा।
गिरफ्तार महिलाओं का ब्योरा
1. सीमा देवी पत्नी चन्दन निवासी ताजपुर, थाना चिरैयाकोट, जनपद मऊ (उम्र 39 वर्ष)
2. विमला पत्नी अजय निवासी चकिया, थाना रानीपुर, जनपद मऊ (उम्र 45 वर्ष)
3. आंचल पुत्री संजय निवासी रजवापुर माफी, माहुल बाजार, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ (उम्र 20 वर्ष)
चोरी का मामला
इन महिलाओं के खिलाफ पहले से ही ददरी घाट से 14 सितंबर 2024 को जिउतिया व्रत के दौरान हुई चैन/मंगलसूत्र चोरी का मुकदमा पंजीकृत था। बरामद गहने उसी मामले से जुड़े हैं, जिसका मुकदमा मु0अ0सं0 712/2025 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस में दर्ज है।
पुलिस की सख्ती
गिरफ्तारशुदा महिलाओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।











Users Today : 3
Users This Year : 11295
Total Users : 11296
Views Today : 3
Total views : 24123