वाराणसी जैतपुरा थाना क्षेत्र के बघवा नाला मौजा हाल निवासी संतोष कुमार सिंह ने अपने बेटे अभय नारायण सिंह के लापता होने की सूचना दी है। बताया जा रहा है कि बालक कल शाम से घर से गायब है।
परिजनों के अनुसार, अभय नारायण सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ है और कम बोल पाता है। इस कारण परिवारजन उसकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। घरवालों ने स्थानीय लोगों और पुलिस से मदद की अपील की है।
सन्तोष कुमार सिंह
मो. 9838282812
पता: SA 18/136, बघवा नाला मौजा हाल, थाना जैतपुरा, वाराणसी।
संपर्क: यदि किसी को बालक के बारे में जानकारी मिले तो कृपया परिजनों को सूचित करने का कष्ट करें।











Users Today : 15
Users This Year : 11307
Total Users : 11308
Views Today : 17
Total views : 24137