सकलडीहा पुलिस द्वारा दो नफर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान बरामद।

Share

चंन्दौली   सकलडीह पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, व अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के मार्गदर्शन में* प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये गिरफ्तारी अभियान में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-176/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2) BNS के वांछित एंव प्रकाश में आये अभियुक्तगण

1. प्रमोद कुमार पुत्र रामजनम उम्र करीब 25 वर्ष

2 .प्रशान्त कुमार उर्फ मद्दर पुत्र शिवकुमार उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण ग्राम महेशुआ नई बाजार थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली जो ग्राम नई बाजार में पूनम देवी के घर में दिनांक 10.09.2025 की रात्रि में 05 सेट गहना पीली धातु का ,व एक बोरी चावल व 5000 रुपये नगद चुरा ले गये थे।

जिन्हे  दिनांक 18.09.2025 को समय 04.40 बजे ग्राम महेशुआ में प्रशान्त उर्फ मद्दर की मड़ई ग्राम महेशुआ नई बाजार के पास थाना क्षेत्र सकलडीहा से चोरी गये के सामान 04 सेट गहना पीली धातु का ,व एक बोरी चावल व 2500 रुपये नगद के साथ अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई