प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस से पूर्व सेवा पखवाड़ा में चला स्वच्छता अभियान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दिया स्वच्छता व सेवा का संदेश

Share

सितंबर 2025  आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगामी जन्मदिवस (17 सितंबर) को समर्पित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी, वाराणसी महानगर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में सहभागिता कर स्वच्छता और सेवा का संदेश दिया।

पहले कार्यक्रम में लोको छित्तूपुर वार्ड एवं प्राचीन कालीमठ, लक्ष्मीकुंड क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर झाड़ू लगाकर श्रमदान किया और सभी ने सफाई कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि “स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जन-जन की जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।

इसके उपरांत विधायक सौरभ श्रीवास्तव सोरहिया मेले पहुँचे, जहाँ उन्होंने स्वच्छता कर्मियों और बच्चों के बीच जलपान वितरण कर सेवा और सद्भाव का संदेश दिया। उन्होंने मेले का भ्रमण किया, दुकानदारों से भेंटकर उनका कुशलक्षेम जाना और कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसेवा एवं स्वच्छता का संकल्प तभी सार्थक होगा, जब हम सभी मिलकर इसे जन-जन तक पहुँचाएँ। सेवा पखवाड़ा इसी संकल्प को जनआंदोलन का रूप देने का अभियान है।”

 

इन कार्यक्रमों में भाजपा कैन्ट मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, पार्षदगण राम गोपाल वर्मा एवं विवेक कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, सुधीर जायसवाल, अनुभव सिंह, मुन्ना सरोज, मनीष मौर्य, अशोक बिंद, वेद प्रकाश मिश्रा, राहुल जायसवाल, वैभव मिश्रा, विजय प्रजापति, विजय रस्तोगी, विनोद वर्मा, विनोद यादव, किशन यादव, सतीश कुशवाहा, कैलाश मौर्य, गुड्डू गुप्ता, मुन्नू गुप्ता, जितेंद्र केशरी, जितेंद्र आर्या, रामेंद्र वर्मा बबलू, संध्या विश्वकर्मा, गौरी यादव, ज्योति प्रजापति, संदीप पटेल, जय दीप बर्मन, जीतू भाटिया, हनुमान वर्मा, उमा शंकर, कमलेश बिंद, कार्तिकेय गुप्ता, प्रमोद गौड़, पीयूष सेठ, संजय मिश्रा, नितिन केशरी, प्रदीप गौड़ सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

 

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई