वाराणसी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपने डेलिगेशन के साथ शुक्रवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे। विदेश मेहमान बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर भावविभोर नजर आए। काशी भ्रमण के अनुभव को अद्भुत और अलौकिक बताया। कहा कि काशी में जो प्यार और सम्मान मिला, वो काशी कभी नहीं भूलेगा। भोजपुरी में कहा कि हमके बहुत खुशी बा कि हम लोग अपने पूर्वज के माटी में आयल हई।
मॉरीशस की महिला डेलिगेट ने काशीवासियों को धन्यवाद दिया। बोलीं, बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर अद्भुत अनुभव हुए। ऐसा लगा मानों हम यहीं के हैं और अपने घर आए हैं। वाराणसी आकर काफी अच्छा लगा। यह शहर वास्तव में दुनिया का आध्यात्मिक केंद्र है। डेलिगेट ने कहा कि वाराणसी आकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करना अद्भुत रहा। यहां आध्यात्मिक अनुभव हुआ। उन्होंने स्वागत, सत्कार के लिए काशीवासियों और सरकार का धन्यवाद दिया।
मॉरीशस की मिनिस्टर ऑफ फाइनेंसियल सर्विसेज ज्योति जीतन ने कहा कि वाराणसी में हमारा जो स्वागत हुआ, वो दिल छू गया। कल रात गंगा आरती में शामिल होना अलौकिक और अद्भुत रहा। बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर काफी अच्छा लगा। अब अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन करने जाएंगे। भोजपुरी में कहा कि हमके बहुत खुशी बा कि हम लोग अपने पूर्वज के माटी में आयल हई। 200 साल पहले हमार पूर्वज लोग यूपी-बिहार से मॉरीशस गइलन।











Users Today : 27
Users This Year : 11319
Total Users : 11320
Views Today : 31
Total views : 24151