वाराणसी थाना कपसेठी क्षेत्र से पुलिस टीम का सराहनीय कार्य अंतरराज्य नकाबजन गिरोह का भंडाफोड़ कर 02.अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Share

डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल नें बताया की पकड़े गए अभी तो से पूछताछ में बताया कि 3 वर्ष पहले ईट भट्टे पर काम कर रहें थे उस समय से ही योजना बनाया था कुछ दिन पूर्व घटना को दिया अंजाम और सबसे ख़ास बात ये रहा की अभियुक्तों नें ना ही क़ोई वाहन का प्रयोग किया था ना ही मोबाइल फ़ोन का और 10.से 15.किलोमीटर तक पैदल ही चल कर मकान को चिन्हित कर घटना को अंजाम देते थे.!

 

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1.52.200.₹ नगद. व 2.50.₹ लाख मूल्य के जेवर बरामद

01.सुभाष बनवासी थाना चौरा जनपद भदोही. 02. श्यामब्रज बनवासी थाना खानपुर जनपद गाज़ीपुर.!

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी कपसेठी एस आर गौतम.अन्य पुलिस टीम शामिल रही.!

 

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई