डीएम ने दिव्यंका मिश्रा को गोल्ड मेडल,प्रशस्ति पत्र सहित ₹30000 का चेक प्रदान कर किया सम्मानित

Share

मिर्जामुराद :-

जनपद वाराणसी में 26 नवंबर से 18 दिसंबर तक काशी सांसद बालकवि सम्मेलन 2025 का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

कार्यक्रम वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के तीन विकासखंड क्रमशः सेवापुरी,आराजी लाइन एवं काशी विद्यापीठ के साथ-साथ नगर क्षेत्र के पांच जोनों के विद्यालयों में आयोजित किया गया। 42292 पंजीकरणों में से 41253 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। अलग-अलग थीम के रूप में 12 ग्रुप में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। जैसे अविनाशी काशी, देशभक्ति,मेरा भारत@2047, बालक बालिका एक समान जैसी 12थीम में ग्रुप बनाई गई थी। इस प्रतियोगिता में आराजी लाइन के वाराणसी पब्लिक स्कूल, बंगालीपुर, राजातालाब में अध्यनरत कक्षा 12 (कॉमर्स) की छात्रा दिव्यंका मिश्रा ने अपनी थीम देशभक्ति में पहले विद्यालय स्तर पर उसके बाद पंचायत स्तर पर भैरवनाथ इंटर कॉलेज राजातालाब, ब्लॉक स्तर जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में दिव्यंका मिश्रा ने अपनी थीम देशभक्ति में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिला स्तर की यह प्रतियोगिता दो हिस्सों में आयोजित की गई 17 दिसंबर 2025 को कक्षा 6 से 8 तक और 18 दिसंबर 2025 को कक्षा 9 से 12 तक के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तर की यह प्रतियोगिता आयुक्त ऑडिटोरियम वाराणसी में आयोजित हुई इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र स्टांप पंजीयन एवं निबंधन रविंद्र जायसवाल, भाजपा महानगर के महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह सहित तमाम गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में यह काशी सांसद बालकवि सम्मेलन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

12 थीम के प्रथम एवं द्वितीय कुल 24 विजेताओं को 19 दिसंबर 2025 को विकास भवन में जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार की गरिमामई उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किए गए। पहले सभी 24 विजेताओं को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। उसके उपरांत 12 थीम में से तीन विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ऋषभ कुमार- सीएचएसबी, कमच्छा को गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र सहित ₹50000का चेक, द्वितीय स्थान दिव्यंका मिश्रा-वाराणसी पब्लिक स्कूल, राजातालाब को गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र सहित ₹30000 का चेक, तृतीय पुरस्कार गुरुदेव त्रिपाठी संत अतुलानंद विद्यालय कोईराजपुर ₹20000 का चेक प्रदान किया। पुरस्कार प्रदान करने के उपरांत सभी विजेतावो के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं जिलाधिकारी महोदय ने दिया।

दिव्यंका मिश्रा द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त करना उनकी प्रतिभा को दर्शाता है। इस जीत की क्षेत्र में हर तरफ चर्चा हो रही है।

 

 

रिपोर्ट- विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई