राजातालाब थाने के दीवान सालिक राम यादव को दरोगा बनने के बाद थाना प्रभारी दयाराम ने अपने बगल में कुर्सी पर बैठाया और थाने में खुशी की लहर सभी साथियों ने मिलकर मिठाई बांटी गयी। राजातालाब थाने पर दो साल से दीवान के पद पर नियुक्त थे प्रोन्नत कर दीवान से दो स्टार वाले उप निरीक्षक बन गये शुक्रवार को दीवान से दरोगा बने
सालिक राम यादव को मिठाई खिलाकर इंस्पेक्टर दयाराम व कस्बा चौकी प्रभारी रोहित दुबे, मातलदेई चौकी प्रभारी साकेत पटेल, जखीनी चौंकी प्रभारी आनंद पाण्डेय,उप निरीक्षक सूरज चौरसिया, उप निरीक्षक अशोक तिवारी, उप निरीक्षक इमाम हुसैन, उप निरीक्षक प्रदीप पांडेय, उप निरीक्षक हरिनारायण शुक्ला, उप निरीक्षक अंकुर कुमार, सुरेंद्र सोनकर, हंसराज यादव, दिलीप कुमार, राजू सोनकर, संजय शर्मा, व थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने स्वागत करते हुए हार्दिक बधाई दी सब-इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है।
अब वे दरोगा के रूप में अपनी सेवाएं देंगे राजातालाब एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने सालिक राम यादव को उनके नए पद के लिए बधाई दी। थाना प्रभारी दयाराम ने सालिक राम यादव के कंधे पर डबल स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सालिक राम यादव ने कहा अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करेंगे।












Users Today : 71
Users This Year : 11255
Total Users : 11256
Views Today : 103
Total views : 24076