वाराणसी
बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका), वाराणसी को राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन हेतु एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड द्वारा संचालित रेल मंत्री राजभाषा शील्ड/ट्रॉफी तथा चल वैजयंती पुरस्कार योजना – आधार वर्ष 2024 के अंतर्गत बरेका को आदर्श उत्पादन इकाई के रूप में प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है।
रेलवे बोर्ड के राजभाषा निदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, बरेका को यह सम्मान वर्ष 2024 के दौरान हिंदी में किए गए उत्कृष्ट एवं प्रभावी कार्य के लिए प्रदान किया जा रहा है। इस पुरस्कार के अंतर्गत बरेका को रेल मंत्री राजभाषा शील्ड के साथ ₹14,000 (चौदह हजार रुपये) की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
उक्त पुरस्कार दिनांक 26 दिसंबर 2025 को अपराह्न 3:30 बजे रेल भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्रदान किया जाएगा।इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बरेका के महाप्रबंधक सोमेश कुमार ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी गई है।
यह सम्मान बरेका में राजभाषा हिंदी के सतत् प्रयोग, प्रोत्साहन एवं प्रभावी कार्यान्वयन का प्रत्यक्ष प्रमाण है तथा भविष्य में हिंदी को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।
बरेका परिवार ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताते हुए राजभाषा नीति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।












Users Today : 53
Users This Year : 11237
Total Users : 11238
Views Today : 83
Total views : 24056