सुल्तानपुर , के कैंप कार्यालय पर मानवाधिकार दिवस पर जिला अध्यक्ष चरणजीत सिंह की अध्यक्षता में नेशनल ह्यूमन राइट एंटी करप्शन ब्यूरो के बैनर तले बैठक आयोजित करते हुए वृक्षारोपण कर सार्वभौमिक अधिकारों को स्मरण किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष अलीमुद्दीन ने बताया कि मानवाधिकार दिवस हमारे मूल कर्तव्यों और अधिकारों का बोध कराता है।
इसे संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए हम सबको सजग रहने की जरूरत है।
प्रदेश महासचिव बाल गोविन्द मौर्य ने बताया कि हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी ध्यान रखकर काम करने की जरूरत है।
प्रदेश उपाध्यक्ष एम आर नंदवंशी ने बताया स्वतंत्र भारत में मानवाधिकार आयोग ही गरीब असहाय लोगों के जीवन को सुरक्षित करता है इसलिए हमें अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का निर्वहन जरूर करना चाहिए।
मानवाधिकार आयोग हमें मूल अधिकार और शोषण से बचाने के लिए महत्वपूर्ण है।
जिससे समाज के हर वर्ग स्वतंत्रता पूर्व रहकर अपना विकास कर सके पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से वृक्षारोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया गया।
इस मौके पर प्रदेश सचिव आसिफ अंसारी जिला मीडिया प्रभारी अफ्तार अहमद, जिला उपाध्यक्ष मो अरबाज खान, जिला सचिव हाजी मोइनुद्दीन, जिला विधिक सलाहकार एम एच गौरी खान एडवोकेट, मो. हमजा, अनूप कुमार,जिला सचिव मो जुनेद समेत अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे।











Users Today : 27
Users This Year : 11319
Total Users : 11320
Views Today : 31
Total views : 24151