चन्दौली धानापुर
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि दिनांक 12 दिसम्बर, 2025 को चहनियां एवं धानापुर विकास खण्ड परिसर में 46-46 विवाह हेतु जोड़ों की, सकलडीहा विकास खण्ड में 50 जोड़ों की न्यू कृष्णा गार्डेन मैरेज लॉन तेन्दुई, सकलडीहा, चन्दौली में, विकास खण्ड परिसर नौगढ़ में 25 जोड़ों की, विकास खण्ड परिसर शहाबगंज
में 50 जोड़ों की, विकास खण्ड परिसर चकिया में 49 जोड़ों की, विकास खण्ड परिसर नियमताबाद में 25 जोड़ों की, विकास खण्ड सदर के माँ शारदा मंगल वाटिका लॉन चन्दौली में 50 जोड़ों की एवं विकास खण्ड परिसर बरहनी में 50 जोड़ों की दिनांक 13 दिसंबर, 2025 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180