सनबीम सनसिटी के सुसज्जित एवं ऊर्जामय परिसर में 7–8 दिसंबर 2025 को आयोजित सनबीम स्पोर्ट्स कार्निवल 2025 में सनबीम समूह के 8 कोर स्कूलों ने उत्साहपूर्ण, अनुशासित और प्रतिस्पर्धात्मक सहभागिता दर्ज की। दो दिनों तक चली प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और बैडमिंटन जैसे प्रमुख खेलों ने खिलाड़ियों के कौशल, टीमवर्क और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन कराया।
अंकतालिका के अनुसार, इस वर्ष का ओवरऑल चैम्पियन बनने का सम्मान सनबीम सनसिटी को प्राप्त हुआ, जबकि सनबीम वरूणा उपविजेता रहा।
आयोजन की शोभा बढ़ाने हेतु विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे—
डॉ. दीपक मधोक (चेयरपर्सन), श्रीमती भारती मधोक (वाइस चेयरपर्सन), श्रीमती प्रतीमा गुप्ता (असिस्टेंट डायरेक्टर), श्री हर्ष मधोक (Honorary Director) और श्री आशीष राय (COO)।
साथ ही सनबीम सनसिटी के शिक्षकगण, विभिन्न स्कूलों के प्रशिक्षक और स्टाफ सदस्यों ने खिलाड़ियों के उत्साह को ऊर्जा प्रदान की।
मुख्य श्रेणीवार विजेता (केवल प्रथम स्थान प्राप्त संस्थान)
क्रिकेट (अंडर 19 बॉयज़)
विजेता – सनबीम सनसिटी
फुटबॉल (अंडर 19 बॉयज़)
विजेता – सनबीम सनसिटी
बास्केटबॉल
अंडर 14 बॉयज़ – सनबीम सनसिटी
अंडर 14 गर्ल्स – सनबीम सनसिटी
अंडर 17 बॉयज़ – सनबीम वरूणा
अंडर 17 गर्ल्स – सनबीम वरूणा
बैडमिंटन
अंडर 11 बॉयज़ – सनबीम सनसिटी
अंडर 11 गर्ल्स – सनबीम सनसिटी
अंडर 13 बॉयज़ – सनबीम भगवाँपुर
अंडर 13 गर्ल्स – सनबीम सनसिटी
अंडर 15 बॉयज़ – सनबीम वरूणा
अंडर 15 गर्ल्स – सनबीम वरूणा
अंडर 17 बॉयज़ – सनबीम सनसिटी
अंडर 17 गर्ल्स – सनबीम वरूणा
समापन समारोह में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया और सभी खिलाड़ियों की उत्कृष्ट खेल भावना, अनुशासन और उत्साह की विशेष सराहना की गई।
सनबीम सनसिटी ने इस सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी स्कूलों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और आयोजन टीम के प्रति आभार प्रकट किया।











Users Today : 97
Users This Year : 11281
Total Users : 11282
Views Today : 133
Total views : 24106