जिसके साथ ही कैंपस में इनोवेशन, क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम-सॉल्विंग से भरे सप्ताह की औपचारिक शुरुआत हुई।
कार्यक्रम की रूपरेखा
SIH 2025 – हार्डवेयर एडिशन के अंतर्गत BHU नोडल सेंटर पर 8 से 12 दिसंबर 2025 तक विभिन्न प्रतियोगी व नवाचार गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
उद्घाटन सत्र ने छात्र नवोन्मेषकों, मेंटर्स और गणमान्य अतिथियों को एक साथ लाकर ऊर्जावान माहौल तैयार किया, जिसने पूरे सप्ताह के हैकाथॉन के लिए प्रेरणादायक शुरुआत दी।
स्थल और समय
स्थानीय उद्घाटन समारोह सुबह 8:00 बजे प्रबन्ध भवन, प्रबन्ध शास्त्र संस्थान, BHU में आरम्भ हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत महामाना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद अतिथियों का सम्मान किया गया।
माननीय अतिथि एवं संबोधन
कार्यक्रम में प्रबन्ध शास्त्र संस्थान, BHU के निदेशक प्रो. आशीष बाजपेयी ने स्वागत भाषण देते हुए SIH की भूमिका को युवा प्रतिभाओं में नवाचार और समस्या-समाधान की संस्कृति विकसित करने के एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में रेखांकित किया। इसके बाद सेंटर हेड अमोघ बाबू के. ए. एवं शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का परिचय देते हुए देश भर से आए प्रतिभागियों, समन्वयकों और मेंटर्स के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।प्रो. अरुण कुमार सिंह, रजिस्ट्रार, BHU ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए SIH के व्यापक स्तर और प्रतिभागी टीमों की प्रतिबद्धता की सराहना की।प्रो. संजय कुमार, रेक्टर, BHU ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें वास्तविक समस्याओं के समाधान हेतु प्रभावी हार्डवेयर समाधान विकसित करने के लिए इस मंच का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया।
धन्यवाद ज्ञापन और केंद्रीय उद्घाटन
SIH 2025 के BHU नोडल इंचार्ज प्रो. पी. वी. राजीव ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सभी माननीय अतिथियों, आयोजकों, मेंटर्स और छात्र टीमों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।स्थानीय कार्यक्रम के पश्चात प्रतिभागियों ने सुबह 9:00 से 9:30 बजे तक आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 के केंद्रीय उद्घाटन सत्र से भी वर्चुअल रूप से जुड़कर राष्ट्रीय स्तर की शुरुआत के साथ स्वयं को समन्वित किया।
प्रतिभागियों का उत्साह और आगामी गतिविधियाँ
उद्घाटन के दौरान सभागार नवाचार की ऊर्जा से भरा रहा, जहाँ टीमें मेंटर्स के मार्गदर्शन में कोडिंग, हार्डवेयर बिल्डिंग और प्रोटोटाइपिंग के लिए उत्साहित दिखाई दीं।देशभर से बड़ी संख्या में जुड़ी छात्र टीमों के साथ BHU नोडल सेंटर आने वाले पाँच दिनों में विकसित होने वाले समाधानों के माध्यम से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 – हार्डवेयर एडिशन में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार है।
रिपोर्ट रोशनी











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107