वाराणसी, दिनांक: 07/12/2025
साधना फाउंडेशन परिवार वाराणसी पुलिस, विशेष रूप से लक्सा थाने की तत्पर एवं संवेदनशील कार्यशैली के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है। लक्सा थाना क्षेत्र में निखिल प्रजापति का बैग ऑटो में छूट गया था, जो लगभग 24 घंटे तक नहीं मिल पाया। बैग में आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ उनकी आजीविका का प्रमुख साधन डीएसएलआर कैमरा भी रखा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही निखिल प्रजापति द्वारा लक्सा थाने में तहरीर दी गई। तहरीर के उपरांत लक्सा पुलिस ने अत्यंत त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में बैग को ढूंढ निकाला और सुरक्षित रूप से निखिल प्रजापति को सुपुर्द किया। यह कार्रवाई वाराणसी पुलिस की दक्षता, जनसेवा भावना एवं गुड गवर्नेंस के प्रति प्रतिबद्धता का स्पष्ट उदाहरण है।
साधना फाउंडेशन विशेष रूप से उप निरीक्षक शिवम यादव का धन्यवाद करता है, जिन्होंने इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर उत्कृष्ट प्रयास किए। साथ ही, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष श्री ईश्वर सिंह का भी सहयोग के लिए आभार प्रकट किया जाता है।
साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सौरभ मौर्य ने कहा कि“आज की उत्तर प्रदेश पुलिस, विशेषकर वाराणसी पुलिस, पुराने दौर की लचर व्यवस्था से बिल्कुल अलग है। यहां की पुलिस वाराणसी की जनता के लिए हर समय तत्परता के साथ खड़ी रहती है, और तब तक प्रयास करती है जब तक कि पीड़ित व्यक्ति को पूर्ण संतुष्टि न मिल जाए। यही सुशासन और उत्तम प्रशासन की पहचान है।”
बैग सुपुर्दगी के दौरान राष्ट्रीय मानव अधिकार कमीशन के राष्ट्रीय सचिव वेदांत प्रजापति, तथा साधना फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवम मौर्य उपस्थित रहे।
साधना फाउंडेशन परिवार वाराणसी पुलिस और लक्सा पुलिस टीम के समर्पित प्रयासों को नमन करता है और उनके उत्कृष्ट जनसेवा कार्य की सराहना करता है।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 4
Users This Year : 11296
Total Users : 11297
Views Today : 5
Total views : 24125