चन्दौली डीडीयू नगर
पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित रखने हेतु डीडीयू मंडल निरंतर रूप से प्रतिबंध है।मंडल में संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले रेलकर्मियों को नियमित रूप से पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जाता है।
इसी क्रम में मंडल कार्यालय के सभागार में मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा इंजीनियरिंग, विद्युत (परिचालन), यांत्रिक (कैरिज एंड वैगन) तथा परिचालन विभाग के कुल 12 चयनित रेलकर्मियों को अपनी सतर्कता, कार्यकुशलता एवं जिम्मेदारी का परिचय देते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन संरक्षा विभाग के समन्वय से किया गया
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने कहा कि संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पूर्ण संरक्षा बनाए रखने में जमीनी स्तर पर कार्यरत रेल कर्मियों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। कर्मियों के जमीनी स्तर के अनुभव से निरंतर सुधार में मदद मिलती है। उन्होंने सभी रेलकर्मियों को आगे भी इसी तरह सतर्क एवं सजग रहकर कार्य जारी रखने तथा मंडल में पूर्णतः संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित बनाए रखने के प्रति प्रेरित किया। रेल कर्मियों ने भी अपने जमीनी स्तर के अनुभव साझा किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार,वरीय मंडल संरक्षा अधिकार संतोष कुमार तथा संबंधित शाखा अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 15
Users This Year : 11307
Total Users : 11308
Views Today : 17
Total views : 24137