चन्दौली सकलडीहा
पीजी कॉलेज में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा 30 नवंबर 2025 को हरिशचंद्र पीजी कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कॉलेज के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों—68 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता आशीष कुमार और 63 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक विजेता प्रशांत कुमार—की उल्लेखनीय सफलता पर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूरे महाविद्यालय में उत्साह, गर्व और आनंद का वातावरण छाया रहा।
समारोह का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पाण्डेय ने किया, जिन्होंने स्वयं दोनों खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि आशीष और प्रशांत जैसे छात्र महाविद्यालय की वास्तविक धरोहर हैं, जिनकी मेहनत और समर्पण से न केवल उनका व्यक्तिगत विकास होता है, बल्कि महाविद्यालय का नाम भी दूर-दूर तक रोशन होता है। उन्होंने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर खेलों में अपनी प्रतिभा निखारनी चाहिए, क्योंकि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष श्री श्यामलाल सिंह यादव ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है और निश्चित रूप से उनकी सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। परिसर में अध्यापकों और कर्मचारियों के बीच भी विशेष हर्ष और गर्व का वातावरण रहा।
कार्यक्रम में प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर विजेंद्र सिंह, डॉ. जितेंद्र यादव सहित कई अन्य सम्मानित अध्यापक मौजूद रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और खेलों को जीवन का आवश्यक अंग बताते हुए छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।











Users Today : 15
Users This Year : 11307
Total Users : 11308
Views Today : 17
Total views : 24137