डा० भीमराव अम्बेडकर के 69 वें परिनिर्माण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजन

Share

सकलडीहा चंदौली

6 दिसंबर को श्रद्धांजलि समारोह व विशेष कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन जिसमें सभी लोग होंगे उपस्थित। लार्ड बुद्धा एवं सीताराम सक्सेना चेरिटेबल ट्रस्ट का प्रथम वार्षिकोत्सव एवं संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डा० भीमराव अम्बेडकर के 69 वें परिनिर्माण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया है।

उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हुए अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद अविनाश कुमार गौतम ने बताया कि लार्ड बुद्धा एवं सीताराम सक्सेना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिनांक- 06 दिसम्बर 2025, समय-सुबह 09 बजे से सायं 05 बजे तक बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर चौराहा (नागेपुर) सकलडीहा, चन्दौली किया गया है।

जिसमें मुख्य अतिथि रामराज राजभर (सचिव साहब) पूर्व ग्राम प्रधान नागेपुर, सकलडीहा, चन्दौली तथा विशिष्ट अतिथि सीताराम सक्सेना (पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा, चन्दौली मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

गायक कलाकार शिव कुमार सागर राष्ट्रीय मिशन गीत गायक कलाकार,संस्कार बाबू सुपर स्टार सिंगर सोनी टी० बी० मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

आयोजक – लार्ड बुद्धा एवं सीताराम सक्सेना चैरीटेबल ट्रस्ट, सकलडीहा, चन्दौली द्वारा किया जा रहा है।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई