सकलडीहा,
पंचायती राज्य एवं ग्राम्य विकास विभाग के ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों ने गुरुवार को काली पट्टीं बांधकर ब्लॉक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। और बीडीओ विजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।यह विरोध प्रदर्शन एक दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चलेगा।
संगठन की ओर से लम्बे समय से मांगों के संदर्भ में कई पत्र भेजे जाने के बावजूद सकरात्मक कार्रवाई नहीं किया गया। जिसे लेकर संगठन के पदाधिकारियों में आक्रोश है। सचिवो ने ऑनलाइन उपस्थिती, संशाधनों के अभाव में कार्य बढ़ाये जाने, तथा गैर विभाग के कार्य फार्मर रजिस्ट्री,एग्रो स्टेट सर्वे,आयुष्मान कार्ड, कायाकल्प कार्यक्रम, पराली प्रबंधन के दबाबों सहित आदि कार्यो को लेकर विरोध जताया।
इस क्रम में गुरुवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। 5 दिसम्बर को सभी विकास खंडों पर सत्याग्रह के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम से पत्रक 10 दिसम्बर को सचिव नीजी वाहनों से सरकारी कार्य नहीं करने और 15 दिसम्बर को अपने विकास खंड में डोंगल को जमा करने का निर्णय लिया। मांगों पर शासन प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने पर पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया।
इस दौरान संगठन के ओर से जिला महामंत्री पवन दूबे,राम सिंह, प्रिया मौर्या, शशीकांत,संजय यादव,हवलदार यादव,बाबूलाल,संदीप गौतम,अरविंद गौतम,अमित,रजनीश,राजेश्वर पाल,सहित अन्य ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी









Users Today : 70
Users This Year : 11362
Total Users : 11363
Views Today : 108
Total views : 24228