चंदौली चकिया
उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत, बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर एसआईआर फॉर्म भरवा रहे हैं और मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य कर रहे हैं।
इस प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग, जिला प्रशासन और अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी सहयोग कर रहे हैं, ताकि नागरिक आसानी से अपने फॉर्म जमा कर सकें।
इसी क्रम में बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय मुसाहिबपुर में समस्त अध्यापकगण ने बीएलओ का एसआईआर फॉर्म भरवाने में सहयोग प्रदान किया।
प्रधानाध्यापक ने नगरवासियों को एसआईआर के लाभों के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली के लागू होने से कोई भी मतदाता एक से अधिक स्थानों पर मतदान नहीं कर पाएगा, जिससे चुनाव प्रक्रिया अधिक निष्पक्ष और पारदर्शी बनेगी।
इस दौरान बीएलओ मनोज कुमार मौर्या, प्रमिला देवी, दीपक कुमार जगराना, राहुल राज और कोटेदार महेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।









Users Today : 73
Users This Year : 11365
Total Users : 11366
Views Today : 111
Total views : 24231