सकलडीहा
कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव में गुरुवार की दोपहर को धान की खड़ी फसल में आग लग गई।इससे पूरी फसल जलकर राख हो गई।आग लगा देख आसपास के लोग और किसान बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक 5 एकड़ फसल जलकर राख हो गई थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व की टीम जांच कर रही थी।
आपको बता दें कि ताजपुर गांव के रणवीर सिंह और उदयवीर सिंह का सकलडीहा-अलीनगर मार्ग पर खेत है। जिसमें धान की फसल लगाई गई थी।फसल पूरी तरह पककर तैयार थी और कटाई की व्यवस्था की जा रही थी।इसी दौरान अज्ञात कारणों आग लग गई।जिसने पूरी फसल को अपने आगोश में ले लिया।फसल जलता देख किसानों और सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने झाड़ियां के डंडे के सहारे आग बुझाने मे जुट गए।
लेकिन तब तक 5 एकड़ फसल जलकर राख हो गई।फसल जलने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।किसान उदयवीर सिंह का कहना था कि हम दोनों भाइयों का करीब 5 एकड़ धन जल गया कटाई की तैयारी चल रही थी तब तक अगलगी की घटना हो गई।
वही सूचना के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ियां नहीं पहुंच पाई।पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग उठाई है।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 40
Users This Year : 11332
Total Users : 11333
Views Today : 60
Total views : 24180