चन्दौली
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के प्रतिष्ठित दवा व्यापारी, मृदुभाषी, सरल स्वभाव के जनप्रिय व्यक्ति रोहिताश पाल (रोमी जी) की 18 नवंबर को अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। आज 4 दिसंबर हो गया, पूरे 16 दिन बीत गए, लेकिन हत्यारा आज भी पुलिस की पकड़ से कोसों दूर है। यह सिर्फ एक हत्या नहीं… यह हमारे पूरे पाल समाज की अस्मिता पर हमला है। यह एक मेहनतकश, संघर्षशील और समाजसेवी परिवार के सपनों का क्रूर अंत है। रोमी जी ने हमेशा हर वर्ग, हर इंसान की मदद की समाजसेवा व्यापार में ईमानदारी जरूरतमंदों की सहायता युवाओं को सही रास्ता दिखाने का काम वे हमारी समाज की आवाज़, हमारे भाइयों की उम्मीद और क्षेत्र की पहचान थे।
लेकिन उनकी हत्या के इतने दिन बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं, न कोई गिरफ्तारी, न कोई प्रगति रिपोर्ट। क्या अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे खुलेआम घूम रहे हैं? क्या प्रशासन चुप बैठा रहेगा जबकि एक सम्मानित व्यापारी की हत्या का इंसाफ अब तक नहीं मिला? हमारा समाज अब और चुप नहीं रहेगा! पाल समाज का हर भाई आज न्याय की मांग पर एकजुट है। आज चंदौली के माननीय डीएम साहब को ज्ञापन सौंपा गया। चंदौली पुलिस अधीक्षक महोदय को भी ज्ञापन दिया गया।
हमने मांग रखी अपराधियों की फुल काउंटर कार्रवाई तत्काल गिरफ्तारी निष्पक्ष व तेज़ जांच पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं न्याय की गारंटी लेकिन इतने दिन गुजर जाने के बाद भी हम संतुष्ट नहीं हैं। यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरा पाल समाज सड़क पर उतरने को मजबूर होगा ऐतिहासिक आंदोलन किया जाएगा न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 10
Users This Year : 11302
Total Users : 11303
Views Today : 11
Total views : 24131