रोहित की हत्या से आक्रोशित सैंकड़ों महिलाओं ने पुलिस चौकी पर किया प्रदर्शन

Share

चन्दौली डीडीयू नगर

जलीलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मढ़िया गांव स्थित आम के बगीचे में ईंट के ढेर के बीच रविवार को मिले रक्त रंजित शव की पहचान बहादुरपुर निवासी रोहित निषाद के रूप में होने के बाद ग्रामीणों में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण लगातार इस घटना के खुलासे की मांग कर रहे थे। वहीं देर सायं जब कुछ सीसीटीवी फुटेज से हत्या के संकेत मिलने की जानकारी हुई तो ग्रामीण और आक्रोशित रहे।

इसी बीच प्रातः 9 बजे के करीब सैंकड़ो की संख्या में महिलाएँ इकट्ठा होकर जलीलपुर पुलिस चौकी पहुंच गईं और आक्रोशित होकर प्रातः सैकड़ो महिलाओं ने पुलिस चौकी को घेर कर जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने इस घटना में हत्या के बदले हत्यारे की भी उसी तरह की सजा दिए जाने की मांग शासन प्रशासन से की।

वहीं इस दौरान महिलाओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया तथा कहा कि पुलिस कुछ भी नहीं बता रही है। महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन व जलीलपुर पुलिस चौकी घेरने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुगलसराय कोतवाली व क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने बहुत जल्द खुलासे के आश्वासन देकर आक्रोशित महिलाओं को शांत कराया।

इस दौरान लगभग एक घण्टे तक अफरा तफरी की स्थिति बनी रही।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई