चन्दौली दुल्हीपुर। टीबीसीसीएल सीजन 2 में काशी गैंगस और तमिल टाइगर्स आमने सामने होंगी प्रकाश ग्राउंड गोरखपुर में गौरतलब है कि विजेता को 16 लाख रुपए कैश के अलावा ट्रॉफी दी जाएगी उपविजेता को 12 लाख कैश और ट्रॉफी दी जाएगी तीसरे और चौथे स्थान पे रहने वाली टीम को चार लाख और तीन लाख दिया जाएगा इसके अलावा बेस्ट बॉलर बेस्ट बैटर प्लेयर ऑफ द सीरीज को बाइक दी जाएगी पूरी 12 टीम इस टीबीसीसीएल सीजन 2 जो भारत की सबसे बड़ी शॉर्ट फॉर्मेट क्रिकेट की लीग है
जोर आजमाइश करेगी इस्म नामी गिरामी अंपायर और कॉमेंटेटर और मैच रेफरी अपना समय देंगे जिसमें प्रमुख रूप से शौजब हुसैन तालिब सीड,शुभम मिश्रा ,आकाश प्रजापति ,अखिलेश अंशु ,अरविंद गुप्ता , ज़ुल्फ़िकार जाफरी ,आदि शामिल है टीबीसीसीएल प्रमुख अमन राज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 300 खिलाड़ी विभिन्न टीम से खेलते नजर आयेंगे इस दौरान सभी मैच का लाइव प्रसारण होगा सभी मैच डे नाइट होंगे सभी टीम कलर ड्रेस में खेलती नजर आएंगी इसके ब्रांड एंबेसडर लोकप्रिय सांसद रवि किशन जी है।












Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119