दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना के पायलट नमांश स्याल की मौत से दुखी अमेरिकी वायुसेना के पायलट मेजर टेलर फेमा हाईस्टर ने ईवेंट छोड़ा

Share

वो इस बात से दुखी थे कि एक पायलट के शहीद होने के बावजूद एयर शो जारी रखा गया। मेजर हाईस्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा– “नमांश स्याल के शहीद होने के बाद हमारा पूरा दल शोक में था। दो घंटे बाद जब मैं शो साइट से गुजरा तो उम्मीद थी कि स्थान शांत होगा।

शायद खाली भी हो, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। अनाउंसर उत्साह से भरा हुआ था। भीड़ अगले स्टंट के लिए तालियां बजा रही थी। यह सब देखकर मन असहज हो गया। पायलट समुदाय में एक व्यक्ति की जान खोना सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि पूरी टीम के लिए भावनात्मक क्षति होती है

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई