वो इस बात से दुखी थे कि एक पायलट के शहीद होने के बावजूद एयर शो जारी रखा गया। मेजर हाईस्टर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा– “नमांश स्याल के शहीद होने के बाद हमारा पूरा दल शोक में था। दो घंटे बाद जब मैं शो साइट से गुजरा तो उम्मीद थी कि स्थान शांत होगा।
शायद खाली भी हो, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। अनाउंसर उत्साह से भरा हुआ था। भीड़ अगले स्टंट के लिए तालियां बजा रही थी। यह सब देखकर मन असहज हो गया। पायलट समुदाय में एक व्यक्ति की जान खोना सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि पूरी टीम के लिए भावनात्मक क्षति होती है

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 86
Users This Year : 11270
Total Users : 11271
Views Today : 121
Total views : 24094