वाराणसी। शहर के व्यस्त बाजारों में शुमार दालमंडी पर एक बार फिर प्रशासनिक गतिविधियां बढ़ गईं, जब वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत चिह्नित भवनों में से पांचवें मकान को ढहाने की प्रक्रिया शुरू कर दी। यह कार्रवाई सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ामों और सख्त निगरानी के बीच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध प्रदर्शन को रोका जा सके। पुलिस ड्रोन के जरिये इलाके में निगरानी कर रही है।
सुबह से ही टीम मौके पर सक्रिय रही और ध्वस्तीकरण प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया। इसके बाद भवन को चरणबद्ध तरीके से गिराने की कार्रवाई शुरू की गई। हथौड़ों, कटर मशीनों और आधुनिक इलेक्ट्रिक उपकरणों की मदद से भवन के दीवारों और संरचनात्मक हिस्सों को तोड़ा जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह भवन लंबे समय से निर्धारित निर्माण मानकों का उल्लंघन कर रहा था। कई बार नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भवन मालिकों ने निर्माण को नियमित नहीं कराया, जिसके चलते प्रशासन को कठोर कदम उठाना पड़ा।
कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग की गई है, ताकि आने-जाने वालों को परेशानी न हो और किसी अप्रिय घटना की आशंका को पहले ही खत्म किया जा सके। एसीपी कोतवाली अतुल अंजन त्रिपाठी खुद मौके पर मौजूद हैं और संपूर्ण ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। उनके साथ स्थानीय पुलिस के जवान लगातार आसपास के क्षेत्रों में गश्त करते हुए हालात पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
वहीं, वीडीए और पीडब्ल्यूडी के अफसर संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि विध्वंस प्रक्रिया सुरक्षित, व्यवस्थित और नियंत्रित तरीके से आगे बढ़े। प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि शहर में सड़क चौड़ीकरण, यातायात सुगमता और सौंदर्यीकरण से जुड़े प्रोजेक्ट्स को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई अनिवार्य है।
दालमंडी पर अतिक्रमण हटाने का यह अभियान पिछले कई दिनों से जारी है। प्रशासन द्वारा पहले से ही चिह्नित भवनों की सूची जारी कर दी गई थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एक-एक करके निर्माण ढहाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने दोहराया कि शहर के अन्य हिस्सों में भी ऐसे अवैध ढांचों के खिलाफ जल्द और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107