रोड पर शराब पीना: सजग हुये प्रहरी,शराबियों में मची खलबली तलाश रहे है दूसरी जगह

Share

मंडुआडीह थानांतर्गत लहरता व बरेका चौकी क्षेत्र में नाथुपुर व गेट नंबर 4 फ्फुलवारिया जैसे ही शाम के 5 बजता शराबियों का जमावड़ा लग जाता ,बैठाकर पिलाने वाले भी निश्चिंत होकर पिलाते और सरे राह पीने वालों की तो बात ही ना करे साहब!

महिलाओं व युवतियों वरिष्ठ नागरिकों ने उधर से गुजरना छोड़ दिया लेकिन अब मंडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक मंडुआडीह अजय राज वर्मा जी ने लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह व बरेका चौकी इंचार्ज प्रदीप यादव ,भीम ठाकुर एवं 2024 बैच के दरोगा जिनकी पहली पोस्टिंग बरेका चौकी पर हुई नाम ऋषभ शुक्ला ने 3-4 दिनों से ‘अगर शराबियों के मुंह की बात कहे तो नये दरोगाजी ने गदर मचा दिया है।

‘लगातार खबरों के माध्यम से हम आप सभी नाथुपुर की खबरे बताते रहे है पूर्व की स्तिथि ,यहाँ तक कि कइयों ने कम्प्लेन भी किया लेकिन कोई असर नही हुआ।

नवागत सब इंस्पेक्टर ऋषभ शुक्ला जी को लोग एक व्यवहारिक और अच्छे छवि के रूप में देख रहे हैं।
अगर हर थाने चौकी पर ऐसे सिर्फ एक दरोगा जी हो तो शायद नशा मुक्ति केंद्र की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इस ओर वाराणसी पुलिस आयुक्त को विचार करना चाहिए।

 

रिपोर्ट –  जगदीश शुक्ला

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई