वाराणसी महानगर महिला सभा समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक एवं SIR विषयक विशेष बैठक भेलूपुर स्थित ललिता टॉकीज में प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय रीबू श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

Share

वाराणसी बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान और लोकतंत्र की भावना के विरुद्ध जाकर SIR के नाम पर देश के नागरिकों से दोबारा नागरिकता का सबूत मांगने की कोशिश कर रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

महानगर अध्यक्ष संगीता पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि—

“बिहार में 65 लाख पिछड़े, दलित, आदिवासी और गरीबों के वोट कटवाकर भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की और सत्ता हासिल की। यह अन्याय दोहराने नहीं दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं का कर्तव्य है कि घर-घर जाकर लोगों के SIR फॉर्म भरने में मदद करें, ताकि PDA वर्ग के वोट और हर नागरिक की नागरिकता की रक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

बैठक का संचालन महानगर महासचिव योगेंद्र यादव जी द्वारा किया गया।

बैठक में संगीता सिंह को महानगर महिला सभा वाराणसी का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया, जिनका सभी सदस्यों ने स्वागत एवं समर्थन किया।

 

आज की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहीं—

जानकी यादव, पायल जायसवाल, सपना कुशवाहा, अवंतिका सिंह, यासमीन खान, अनामिका पटेल, रेखा खरवार, अमिता पटेल, रीता साहनी, प्रियंका यादव एवं अन्य सम्मानित सदस्याएँ।

संगीता पटेल महानगर अध्यक्ष, महिला सभा समाजवादी पार्टी, वाराणसी महानगर

रिपोर्ट रोशनी 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई