वाराणसी लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में 6 सितंबर की सुबह हुई वृद्ध से 67 हजार रुपये की छिनैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल तीन शातिर लुटेरों को नगदी, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। 6 सितंबर की सुबह हुकुलगंज मार्ग पर बुजुर्ग रेलवे कर्मी जवाहर पांडेय टेम्पो से जा रहे थे। तभी तीन बाइक सवार युवकों ने उन्हें निशाना बनाकर 67 हजार रुपये नगद लूट लिया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया घटना के बाद से सक्रिय हुई पुलिस टीम ने सीसीटीवी और अन्य तकनीकी मदद से लुटेरों की तलाश की और आखिरकार शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके खिलाफ पहले भी दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।