ओबरा, सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) औद्योगिक नगरी सोनभद्र के ओबरा क्षेत्र में, श्री राम सेवा समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार को हनुमान मंदिर पर आयोजित होने वाला विशाल खिचड़ी भंडारा आज सामाजिक समरसता और प्रशासनिक भागीदारी का अनूठा उदाहरण बन गया। हिंदू सनातन धर्म के प्रति सेवा और समर्पण की भावना दर्शाते इस आयोजन का 16वां सप्ताह 6 दिसंबर, शनिवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आज के पावन आयोजन में, ओबरा के एसडीएम (उप-जिलाधिकारी) विवेक कुमार सिंह ने लेखपाल अमित कुमार के साथ विशेष रूप से शिरकत की।एसडीएम ने न केवल स्वयं प्रसाद वितरण कार्य में साझेदारी की, बल्कि खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करने आए हजारों श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत भी की। संवाद के दौरान, एसडीएम ने लोगों की कुशल-क्षेम पूछी और भंडारे के अनुभव पर राय ली।

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा यह समिति बहुत ही नेक कार्य कर रही है, और सभी का पेट भरना एक मानव का दूसरे मानव के प्रति कर्तव्य है। मुझे उम्मीद है कि यह प्रसाद आपको शक्ति और प्रसन्नता देगा। प्रसाद ग्रहण कर रहे लोगों ने भी एसडीएम के इस सहज और विनम्र व्यवहार की हृदय से सराहना की और समिति के कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।समिति के कार्य की प्रशंसा करते हुए, एसडीएम विवेक कुमार सिंह ने इस पहल को ‘पुण्य का कार्य’ बताया। उन्होंने जोर देकर कहा ऐसा पुण्य का कार्य बहुत ही कम लोग करते हैं। सभी को पुण्य का कार्य करना चाहिए। ऐसा कार्य करने से कोई भूखा नहीं रहेगा और हिंदू सनातन धर्म को एक भाईचारा बनाकर चलेगा।उन्होंने समिति को धन्यवाद दिया और यह भी आश्वासन दिया कि सरकारी कार्य से फुर्सत मिलते ही वे इस कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने का सौभाग्य प्राप्त करेंगे।

समिति के अध्यक्ष एवं आयोजक, पत्रकार अजीत प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि यह अटूट भंडारा वर्ष 2025 में 23 अगस्त (शनि अमावस्या) से निरंतर चल रहा है, जिसे स्थानीय समुदाय का अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त है। गुप्तकाशी के नाम से जाने जाने वाले सोनभद्र में, समिति इस सेवा कार्य के माध्यम से गरीबों की सेवा करने के साथ-साथ देश में भाईचारा बनाए रखने, स्वच्छ एवं साफ नीति को बढ़ावा देने और हिंदू सनातन धर्म को एकजुट करने का व्यापक संदेश दे रही है। आयोजक अजीत सिंह का दृढ़ मत है कि किसी जरूरतमंद को भोजन कराने से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
एसडीएम की उपस्थिति और लोगों से सीधे संवाद ने इस आयोजन को न केवल प्रशासनिक बल दिया है, बल्कि सामाजिक समरसता के प्रति एक महत्वपूर्ण उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। श्री राम सेवा समिति की इस नेक पहल को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे हैं श्री राम सेवा समिति के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह, सर्वेश दुबे, संकट मोचन झा, अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह उपाध्यक्ष पुष्पा दुबे सचिव सरिता सिंह कोषाध्यक्ष रीता कुमारी सक्रिय सदस्य मनोज कुमार, अमित गुप्ता, दीपक माली श्री राम सेवा समिति का यह साप्ताहिक भंडारा, जिसे अब ओबरा एसडीएम का व्यक्तिगत सहयोग मिल रहा है, ओबरा में सामाजिक सेवा और भाईचारे की एक नई और मजबूत नींव रख रहा है।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118