जौनपुर,
संयुक्त महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छोटेलाल श्रीमाली का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। संयुक्त श्रीमाली महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमाली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए गर्व और सुखद अनुभूति का दिन था, जब संयुक्त श्रीमाली महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मेरा जन्मदिन अत्यंत भव्य और उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया गया।
समाज द्वारा दिया गया यह सम्मान, प्रेम और अपनापन जीवन की बहुमूल्य पूंजी है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा।
इस मौके पर संरक्षक पप्पू माली, वेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अखिलेश सैनी, महामंत्री रविकांत श्रीमाली,
अमर देव श्रीमाली, लाल साहब सैनी, राम कुमार सैनी , अनिल श्रीमाली , रामचंद्र श्रीमाली , शनि श्रीमाली, राजू भगत, पंडा राज सैनी, रवि श्रीमाली , संतोष श्रीमाली, शुभम पंडा, विपिन पंडा, सहित समाज के अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने शुभकामनाओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का उत्साहवर्धन किया।
जन्मदिन समारोह के दौरान सभी ने मिलकर आनंदपूर्वक मोमेंट्स साझा किए, आत्मीय चर्चाएँ हुईं और समाज की एकता व भाईचारे का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यह स्नेह और प्रेम जो आप लोगों ने प्रदान किया, वह मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा।
मैं संयुक्त श्रीमाली महासभा के सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ सदस्यों और समाजबंधुओं का तहेदिल से आभार प्रकट करता हूँ। आपका यह सहयोग और साथ जीवनभर प्रेरणा देता रहेगा। आप सबके शुभाशीष और प्रेम से मेरा जन्मदिन विशेष बना।
रिपोर्ट – सुरेश कुमार शर्मा











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118