आईआरसीटीसी द्वारा चलाई जा रही भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 5 फरवरी से आगरा कैंट से रवाना होगी। यह ट्रेन 9 रात व 10 दिन के विशेष टूर पैकेज के तहत देश के आठ प्रमुख धार्मिक स्थलों—गया का विष्णुपद मंदिर, पुरी जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, कोलकाता, गंगासागर, वैद्यनाथ धाम (जसीडीह), काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), अयोध्या का राम मंदिर व हनुमानगढ़ी—की यात्रा कराएगी।
यात्री आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और बनारस से ट्रेन में सवार हो सकेंगे। पर्यटक ट्रेन में कुल 767 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमें एसी-2 में 49, एसी-3 में 70 और स्लीपर क्लास में 648 सीटें शामिल हैं।
पैकेज किराया
•इकोनॉमी (स्लीपर): प्रति यात्री 19,110 रुपये, बच्चों (5-11 वर्ष) के लिए 17,950 रुपये।
•स्टैंडर्ड (3AC): प्रति यात्री 31,720 रुपये, बच्चों (5-11 वर्ष) के लिए 30,360 रुपये।
पीआरओ मनोज सिंह ने बताया कि यात्रियों को EMI सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिसका लाभ आईआरसीटीसी पोर्टल पर सूचीबद्ध सरकारी व निजी बैंकों के माध्यम से लिया जा सकता है।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला











Users Today : 107
Users This Year : 11291
Total Users : 11292
Views Today : 146
Total views : 24119