इंडिगो संकट के कारण बढ़े हवाई किरायों पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सख्त रुख अपनाया है। मंत्रालय ने शनिवार को सभी एयरलाइंस को निर्देश जारी करते हुए साफ कहा है कि यात्रियों से तय सीमा से अधिक किराया वसूला गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्रालय ने असामान्य रूप से बढ़े किरायों पर चिंता जताते हुए तत्काल नियंत्रण के आदेश दिए हैं।
पिछले पांच दिनों में इंडिगो द्वारा 2000 से अधिक उड़ानें रद्द किए जाने के बाद यात्रियों को बढ़े हुए किरायों और यात्रा संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घरेलू उड़ानों के बाजार में इंडिगो की हिस्सेदारी करीब 60 प्रतिशत है, ऐसे में उड़ानों की रद्दीकरण से अन्य एयरलाइंस में मांग अचानक बढ़ गई है, जिसका सीधा असर किरायों पर देखने को मिला।
सरकार ने एयरलाइंस से कहा है कि स्थिति सामान्य होने तक किरायों में पारदर्शिता और नियमानुसार शुल्क तय किए जाएं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की अतिरिक्त आर्थिक परेशानी न हो।











Users Today : 15
Users This Year : 11307
Total Users : 11308
Views Today : 17
Total views : 24137