जौनपुर पुलिस ने चोरी की 10 बाइक के साथ आठ बदमाशों को किया गिरफ्तार

Share

जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात्रि कुरेथु गजना मार्ग के पास से आठ वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके बाद पास से चोरी 10 बाइक बरामद हुई। यह सभी चोर नंबर प्लेट बदलकर वाहनों का प्रयोग करते थे, उसके बाद उसको बेच देते थे। जिससे यह पुलिस की पकड़ से दूर थे।

एडिशनल एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के नैपुरा गांव निवासी प्रिंस पांडेय की बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना चल रही थी। इसी दौरान गौराबादशाहपुर पुलिस गश्त कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोर वाहन लेकर कहीं बेचने की फिराक में हैं।

पुलिस की दोनों टीमें तुरंत सक्रिय हो गई और दोनों तरफ से घेराबंदी कर दी। मुखबिर के अनुसार दी गई सूचना सही निकली। पुलिस ने गजना कुरेथु मार्ग पर आठ युवकों को 10 बाइक के साथ देखा जो खड़े थे। पुलिस ने वहां खड़े आठ चोरों को पकड़ लिया।

पकड़े गए चोरों ने अपना नाम शिवम यादव उर्फ बड़डू निवासी इमलो जफराबाद, अभिषेक यादव निवासी करमौना गौराबादशाहपुर, सोनू यादव निवासी बालेमउ, हेमंत कुमार यादव कौवापार, सिंकदर यादव निवासी कबीरुद्दीनपुर, सत्यम पाल गजना थाना गौराबादशाहपुर, शशिकांत यादव निवासी मोलनापुर, रतन सागर उर्फ छोटू निवासी उदियासन थाना केराकत कोतवाली बताया। पुलिस ने बताया कि यह लोग वाहनों को चुराकर उसका नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं।

पुलिस ने आठ मोबाइल व कई बदले हुए नंबर प्लेट बरामद किए।

 

 

रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई