कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में दी गईं सच्छता की जानकारी

Share

 

चहनियाँ/चंदौली डेटाल स्वच्छ इंडिया की तरफ से कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर में स्वच्छता को लेकर पाठशाला की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला प्रभारी डेटाल इंडिया रविंद्र कुमार ने बताया की भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा,एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरणा से बच्चों में हेल्थ व हाइजीन की समझ पैदा कर एक स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत बनाया जा सकता है।बच्चों के पानी से हाथ धुलाकर , कपड़े से हाथ साफ कर तथा साबुन से हाथ धुलवा कर स्वच्छता की परख की गई, जिससे यह प्रतीत हुआ की साबुन के द्वारा हाथ धोने से हाथ स्वच्छ होता है। हाथ धोने के तरीके के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया।

वहीं सांप – सीढ़ी के खेल के माध्यम से अच्छी और खराब आदतों व विभिन्न प्रकार के अन्य खेलों से स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए हाथ दिन में कितनी बार धोना चाहिए इसका भी उन्होंने अनुभव कर बच्चों को जागरूक कर जानकारी दी।राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित नंदकुमार शर्मा ने बताया कि अच्छी आदतों को अपना कर विभिन्न तरह की बीमारियों से आप बच सकते हैं। गंदे हाथ से भोजन करने पर डायरिया, पेचिस ,हैजा ,जैसी कई बीमारियां हो सकती हैं।

दांतों पर ब्रश या दातुन न करने के कारण आपके दांत में रोग लगने की संभावना बनी रहती है, जिससे बचाव हेतु आपको सजग रहने की आवश्यकता है।

स्वच्छता और सफाई के लिए “महात्मा गांधी जी का सपना — भारत स्वच्छ हो अपना” यह संदेश जन जन तक पहुंचना चाहिए ,जिससे भारत के भविष्य मजबूती के साथ इस देश को आगे बढ़ाएं लेंस द्वारा अपने हाथ में गंदगी को देखकर बच्चों ने साबुन से हाथ धोने का संकल्प लिया।इस दौरान नंदकुमार शर्मा ,पूजा सिंह ,रूबी सिंह ,विजय राज रवि आदि शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई