चंदौली चकिया
क्षेत्र के छित्तमपुर, ढोढ़नपुर, वनभीषमपुर , ताला और तेनुई सहित दर्जनों गांवों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं है। जहां देश के अन्य हिस्सों में लोग 5G और 4G नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं, वहीं इन ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल पर बात करना भी मुश्किल है। बुधवार सुबह छित्तमपुर गांव में ग्रामीणों को पहाड़ों पर चढ़कर नेटवर्क तलाशते देखा गया ताकि वे किसी से संपर्क कर सकें।
यह वनांचल क्षेत्र आज भी पूरी तरह से नेटवर्क विहीन बना हुआ है। इस कारण यहां के युवा छात्र-छात्राएं ऑनलाइन कक्षाओं और डिजिटल सेवाओं से कोसों दूर हैं।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भरथ यादव ने बताया कि छात्र-छात्राएं ऑनलाइन क्लास और डिजिटल सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। किसी भी ऑनलाइन जानकारी के लिए उन्हें सैदूपुर या चकिया जैसे कस्बों में जाना पड़ता है।
वनभीषमपुर ग्राम प्रधान नरायण यादव ने बताया कि आपातकालीन घटनाओं या सूचनाओं का आदान-प्रदान भी संभव नहीं हो पाता। जब रिश्तेदार या मित्र कॉल करते हैं, तो मोबाइल में नेटवर्क न होने के कारण बात नहीं हो पाती।
छित्तमपुर पहाड़ों पर चढ़कर बात करते हुए सतीश यादव, दीपक यादव, मुकेश यादव, निर्मल चौहान, शमशेर बहादुर, शुभम, रिशु, पंकज दिलीप, पी एन सिंह, शिवांश, नितेश विजय सहित कई ग्रामीणों ने क्षेत्र में जल्द से जल्द टावर लगवाने की मांग की है। क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मोबाइल में रिचार्ज तो कराया जाता है लेकिन पूरा पैसा व्यर्थ चला जाता है। ग्रामीणों के चेहरे पर टावर नेटवर्क को लेकर हमेशा मायूसी छाया रहता है।










Users Today : 47
Users This Year : 11339
Total Users : 11340
Views Today : 82
Total views : 24202