खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम।

Share

चन्दौली कंदवा

उच्च प्राथमिक विद्यालय अरंगी पर बुधवार को न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं का एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता में अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।खेलकूद प्रतियोगिता का शुरुआत मुख्य अतिथि अरंगी प्रधान प्रतिनिधि अजीत सिंह व पूर्व शिक्षक कन्हैया सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया।

अरंगी संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया।प्राथमिक स्तर बालक 100 मीटर दौड़ में अदसड प्रथम, 200 मीटर में मुडडा प्रथम, अदसड द्वितीय रहा।प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में अर्चना अरंगी, सपना ककरैत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में स्मिता अदसड प्रथम, किरन अरंगी द्वितीय ,400 मीटर दौड़ में साधना अदसड प्रथम, किरन अरंगी द्वितीय, 600 मीटर दौड़ में तानिया अरंगी प्रथम, स्मिता अदसड द्वितीय रहे।प्रतियोगिता का संचालन ड़ा0 जयकुमार सिंह ने किया।इस मौके पर भरत सिंह,अच्युतानंद त्रिपाठी,दिनेश सिंह, अविनाश गुप्ता,शशि कुमार,विजय कुमार, पिंटू कुमार,मिथिलेश सिंह मोनू, अरविंद कुमार पिंटू, बृजेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, श्यामनारायण,चंद्रशेखर आजाद,सरोज सिंह,जमाल अख्तर, दिलीप कुमार आदि रहे।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई