1. डॉ. अदील अहमद राठर — 360 किलो RDX और असॉल्ट राइफल्स के साथ गिरफ़्तार
2. डॉ. मुझमिल शकील — 360 किलो RDX और असॉल्ट राइफल्स के साथ पकड़े गए
3. अहमद मोहियुद्दीन सय्यद — “रिसिन” ज़हर के साथ गिरफ़्तार
4. ज़ुबैर हंगरगेकर — IED मैनुअल और अल-कायदा से जुड़े लिंक के साथ गिरफ्तार
जब अपने ही देश में ऐसे गद्दार और उनको सपोर्ट करने वाले बैठे हो तो दुश्मनों की क्या ही जरूरत है
भारत के पहले CDS जन रावत का कथन सत्य हो रहा है कि भारत का सामना युद्ध के 2.5मोर्चो पर ह
भगवा आंतकवाद की बात करने वाले इसे किस आंतकवाद की संज्ञा देंगे? डा मनमोहन सिंह नही रहे। लेकिन तत्कालीन गृह मंत्री जिन्होंने सदन मे यह बयान दिया था अभी जीवित है। यदि जीवित रहते ही मृत न हुए हो तो उन्हे आगे आना चाहिए और इस आंतकवाद का क्या धर्म है देश दुनिया को बताना चाहिए।मदरसे से प्राथमिक शिक्षा लेने के इतने उच्च शिक्षा प्राप्त मासूम से दिखने वाले युवक भटके हुए बेरोजगार है या धार्मिक राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित?











Users Today : 98
Users This Year : 11282
Total Users : 11283
Views Today : 134
Total views : 24107