चंदौली सकलडीहा ब्लाक घर्चित ग्राम सभा में चुनाव आयोग के निर्देश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में बीते 4 नवंबर से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम SIR का कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय भिन्न भिन्न अधिकारियों कों जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं

इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी विनोद यादव आवंटित मतदेय स्थलों त्रिपाठ,दुर्गापुर, इटवा तथा घरचित के मतदेय स्थलों का भौतिक निरिक्षण कर गणना प्रपत्र वितरण की सत्यता परखी उन्होंने घरचित में मतदाताओं कों गणना प्रपत्र उपलब्ध करा रहें बीएलओ इन्द्रजीत से गणना प्रपत्र के बारे विस्तार से चर्चा कर चुनाव आयोग के निर्देशों को अवगत कराया व कहा की चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी निष्पक्षता से विशेष पुनरीक्षण अभियान कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिया उन्होंने अपने मौजूदगी में मतदाताओं को गणना प्रपत्र को वितरण भी करवाया!
उन्होने कहा की जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में शामिल है उनकी वर्तमान मतदाता सूची से मैपिंग (मिलान ) का काम अतिशीघ्र ही पूरा कर लिया जाए उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि जिन मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किया जा रहा है उनको मार्क करते रहें जिससे कि वितरण की प्रगति ऑनलाइन अपडेट हो सके SIR मेंकिसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी
इस मौके पर बीएलओ इन्द्रजीत,रणवीर सिंह,तूफ़ानी सिंह,माधुरी,संगीता, प्रिया, रामायन शर्मा,मनोज, दशरथ, कर्मवीर सिंह मालती रानी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 15
Users This Year : 11307
Total Users : 11308
Views Today : 17
Total views : 24137