डीडीयू नगर
अलीनगर थाना परिसर में शुक्रवार को सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा की अध्यक्षता में यातायात माह के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान के तहत चालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें नींद,नशा और तेज रफ्तार दुर्घटना का मुख्य कारण बताया गया।
चालकों को जागरुक करते हुए इन्होंने कहा कि चालकों की लापरवाही के कारण जनपद में प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है। सभी चालकों को नशा नींद और तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने की जरूरत है। ट्रैफिक नियम का पालन अवश्य करना है। आज के चालको का फैशन हो गया है शराब पीकर गाड़ी चलाना। जिससे दुर्घटना होने पर किसी न किसी की मौत हो जाती है।
जिसका खामियाजा परिवार को भुगतना पड़ता है। एसओ अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि जीवन बहुमूल्य है। इसके लिए हम सभी लोगों को सड़क पर सुरक्षित और सावधानी पूर्वक चने की जरूरत है। यातायात के नियम का पालन अवश्य करना है। थोड़ी सी लापरवाही लोगों के मौत की कारण बन जाती है। इसके लिए हमेशा जगह-जगह जागरूक करने का भी काम किया जाता है। लापरवाही के कारण ही वाहनों का चलन होता है। इसके बावजूद चालक लापरवाह बने रहते हैं।
इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर दयाराम गौतम,एस अमित सिंह,सत्येंद्र यादव, राहुल खरवार, रोशन यादव सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – अलीम हाशमी











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118