वाराणसी थाना चौबेपुर क्षेत्र के चुमकुनी में बीते कुछ दिनों पहले राजकुमार उर्फ गुड्डू गोड लापता हुऐ थे चौबेपुर में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज की गई 28 नवंबर 2025 को सिवान में कंकाल मिलने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश था चौबेपुर से बाबतपुर मार्ग कों ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया था जिसमें एसीपी सारनाथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बूझाकर मामला को शांत किया गया पिड़ित परिवार का आरोप है कि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया
वही जब यह पता अजय सेवा समिति अध्यक्ष अजय सिंह को चला तब मौके पर आकर पिड़ित परिवार से वार्तालाप कर पूरा सहयोग प्रदान करने का अनुशासन भी दिया वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि अभी तक डीएनए टेस्ट भी नहीं कराया गया और हमने कुछ अज्ञात लोगों का नाम भी दर्ज किया हूं लेकिन पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है
वहीं अजय सेवा समिति अध्यक्ष अजय ने पिडि़त परिवार से मिलकर कुछ सहयोग राशि प्रदान किया और सोमवार को पिड़ित परिवार के साथ जाकर कमिश्नर साहब को लिखित प्रार्थना पत्र देकर एक टीम गठित कर उचित कार्यवाही करने कि मांग किया जाएगा











Users Today : 6
Users This Year : 11298
Total Users : 11299
Views Today : 7
Total views : 24127