वाराणसी देव दीपावली को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर मंडलायुक्त एस राजलिंगम और ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने राजघाट और नमों घाट का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नमो घाट पर वीवीआईपी और आम लोगों की आवाजाही की व्यवस्था, जरूरी स्थानों पर बैरिकेडिंग, स्मार्ट लाइटिंग, फ्लोरल डेकोरेशन, मंच व सेफ हाउस, आरती वाले स्थान, रूट चार्ट व यातायात व्यवस्था, एक्सेस कंट्रोल आदि के बाबत जानकारी ली गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
इसके अलावा उन्होंने नमों घाट से एनडीआरएफ/जल पुलिस के मोटर बोट से राजघाट, निषादराज घाट, प्रहलाद घाट, तेलियानाला घाट, सक्का घाट, गोला घाट, त्रिलोचन घाट, बद्रीनारायण घाट, गाय घाट, शीतला घाट, बूँदीपरकोटा घाट, ब्रह्मा घाट, पंचगंगा घाट, मर्णिकनिका घाट, हरिश्चंद्र घाट, निरंजनी घाट होते हुए रविदास घाट तक का भ्रमण किया। उन्होंने चेतसिंह किले पर लेजर लाइट एंड साउंड शो की व्यवस्था को परखा।
उन्होंने गंगा उस पार और ललिता घाट के सम्मुख रेती में दीप प्रज्जवलन वाले स्थानों की मार्किंग के लिए लगे अधिकारियों और ग्रीन आतिशबाजी वाले स्थानों पर तैनात अधिकारियों से बातचीत तैयारियों के बारे में जानकारी ली और कहा सभी कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाए। अधिकारियों द्वारा नगर निगम को साफ-सफाई की उचित व्यवस्था कराने को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश कुमार सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे।











Users Today : 87
Users This Year : 11271
Total Users : 11272
Views Today : 122
Total views : 24095