वाराणसी- जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बहेडवा का सरकारी रोड़ जो वाराणसी व मिर्जापुर दो जिलो से आवा गमन होता है गांव के ही दबंग व अपराधिक किस्मत के व्यक्ति संजय मिश्रा व उनके भाइयों द्वारा खड़े होकर अपने अधियरा से खन खोद पुरे चकमार्ग को अपने खेत में विलुप्त करा लिया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान संजय कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल आशुतोष को सूचना दे दिया गया है
विशेष सूत्रों से पता चला है कि इन सभी दबंगों के ऊपर मिर्जामुराद,रोहनिया, कैंट व राजा तालाब थानों से काफी संख्या में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं इन सभी दबंगो द्वारा आए दिन गांव के लोगों के साथ मारपीट सरकारी चकरोड नाली बंजर जमीन कब्जा कर लिया जाता है लेकिन प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा कोई कठोर कार्यवाही न करने के वजह से इन लोगों का काफी मनोबल बड़ा हुआ है











Users Today : 87
Users This Year : 11271
Total Users : 11272
Views Today : 122
Total views : 24095