चन्दौली-* *श्री पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी, श्री वैभव कृष्ण, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कृष्णमुरारी शर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में सत्य प्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक यातायात* मय यातायात टीम व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा यातायात जागरुकता माह नवंबर के अवसर पर क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर/यातायात द्वारा थाना मुगलसराय अंतर्गत “The Academy Public School” पडाव में चौपाल लगाकर छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा जनपद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले वाहन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल-904 वाहनों का चालान करते हुए 1097500/-₹ का जुर्माना अधिरोपित किया गया। इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरू
द्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया गया।
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के क्रम में ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित स्थानों) पर रिफ्लेक्टर एवं चेतावनी बोर्ड लगाए गए। इस कार्यवाही के अंतर्गत जनपद के परमार कटरा, सब्जीमण्डी मुगलसराय, आर्य समाज मन्दिर व थाना मुगलसराय के पास लगाकर वाहन चालकों को सतर्क करने हेतु रिफ्लेक्टर पट्टियां, तथा “सावधानी बरतें”, “गति सीमा का पालन करें”, “धीरे चलें – सुरक्षित चलें” जैसे संदेश वाले बोर्ड लगाए गए हैं।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात ,कृष्णमुरारी शर्मा के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी, सत्य प्रकाश यादव व सभी यातायात अधि0/कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद के प्रमुख चौराहों तिराहों व सार्वजनिक मार्गो, पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस चंदौली द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिये सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत रोड़ पर लोगो को जागरुक किया गया । साथ ही साथ आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवरलोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि “सीटबेल्ट” का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय “हेलमेट” का प्रयोग अवश्य करें ।

*इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान निम्नलिखित यातायात के नियमों के उल्ल्घन करने पर चालान की कार्रवाई की गयी है-*
*क्रम संख्या यातायात नियम उल्ल्घन का प्रकार चालान की संख्या-*
1.बिना हेलमेट-480
2.नो पार्किंग-147
3.तीन सवारी-43
4.सीट बेल्ट-06
5.बिना वैलिड इनस्योरेंस के वाहन चलाना-17
6.यातायात नियमों का उल्लंघन-106
7.गलत दिशा में वाहन चलाना-15
8.गलत नंबर प्लेट-19
9.मागने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना-11
10.वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना-04
11.जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने वाले-04
12.मदिरा पीकर वाहन चलाना-01
13.क्षमता से अधिक सवारी बैठाना-14
14.मांगने पर प्रदूषण सर्टिफिकेट न दिखा पाना-04
16.मांगने पर फिटनेस सर्टिफिकेट न दिखा पाना-02
17.मांगने पर परमिट सर्टिफिकेट न दिखा पाना-01
18.काली फिल्म का प्रयोग करना-01
19.वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाना-14
20.बिना वैलिड फिटनेस के वाहन चलाना-10
21.अन्य- 05
*यातायात नियमों के उलंघन में दिनांक 03.11.2025 को यातायात माह नवंबर के अवसर पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का विवरणः-*
(1)संपूर्ण चालानः-904
(2)संपूर्ण कारित राजस्वः-10,97500-रूपयें।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118