लौह पुरुष जयंती पर मैराथन दौड़ आयोजित

Share

चहनियां/चंदौली

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के 150वीं जयंती पर बलुआ थाने में एसओ अतुल कुमार ने लौह पुरुष के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सलामी दी ।

सभी पुलिस कर्मियों ने सलामी दिया ।

ततपश्चात बाल्मीकि इंटर कालेज में सभी पुलिस कर्मियों,छात्र छात्राओं,अध्यापकों,अन्य लोगो को राष्ट्रीय एकता के लिए शपथ दिलाई गई । राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एक सूक्ष्म रन फार यूनिटी मैराथन दौड़ इंटर कालेज से निकाल कर तीन किलोमीटर तक गया जहां लोगो को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया । मैराथन दौड़ में बलुआ एसओ,सभी पुलिस कर्मी,छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया । नये कानून और साइबर की जानकारी दी गयी । अंत मे मिष्ठान का वितरण हुआ ।

इस दौरान बलुआ एसओ ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता और लौह पुरुष के जीवन पर प्रकाश डाला ।

इस दौरान एसआई जमिलुद्दीन,एसआई अनन्त भार्गव,एसआई बिनोद सिंह,खेल शिक्षक मनोज सिंह,सुरेंद्र यादव,सरिता सिंह कुशवाहा,सुदामा सिंह,शालिनी चौधरी आदि उपस्थित रहे ।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई