चंद्रप्रभा सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

Share

चन्दौली सैदूपुर

शुक्रवार को आदर्श नगर पंचायत चकिया में स्थित ठाकुर बाग के परिसर में चंद्रप्रभा सेवा संस्था के तत्वाधान में सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती मनाई गई । कार्यक्रम के अंतर्गत चंद्रप्रभा सेवा संस्था के कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया । कार्यक्रम के अगले क्रम में युवा समाजसेवी सारांश केसरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहां कि स्वतंत्र भारत के नक्शे पर अमिट छाप छोड़ने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल ने न केवल देश को एकजुट किया साथ ही लोकतांत्रिक संस्था की मजबूत नींव भी रखा ।

सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी इच्छा शक्ति व नेतृत्व क्षमता के कारण ही उन्हें लौह पुरुष कहा जाता था । ऐसे महापुरुषों का जयंती मनाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है । कार्यक्रम का समापन सरदार वल्लभ भाई पटेल अमर रहे व भारत माता की जय के घोष से हुआ ।

कार्यक्रम के अंतर्गत युवा समाजसेवी सारांश केसरी, शशिकांत प्रजापति, अजय जायसवाल, सुजीत वर्मा, रविकांत मौर्य, संजीव विश्वकर्मा, कृष्णापाठक, अवनीश श्रीवास्तव, सौरभ चंद्र,सुरेश जायसवाल, कुंदन वर्मा के साथ भारी मात्रा में कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

 

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई