काशी में होने वाले त्रिदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव में भाजपा प्रोटोकॉल प्रभारी श्री शैलेश पाण्डेय जी को आमन्त्रण पत्र

Share

काशी में होने वाले त्रिदिवसीय पूर्णिमा महोत्सव जो दिनांक 7, 8 व 9 सितंबर 2025 को दीनदयाल हस्तकला संकुल, बड़ा लालपुर, चांदमारी, वाराणसी में आयोजित किया गया है जिसमें देश-विदेश से भारी मात्रा श्रद्धालु कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं । इस कार्यक्रम में पूर्णगुरु श्री करौली शंकर महादेव जी के द्वारा “वैदिक यज्ञ अनुष्ठान, ध्यान साधना, मंत्र दीक्षा, तंत्र क्रिया योग दीक्षा” कराया जाएगा।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रोग मुक्त मानव “शोकमुक्त मानव, भयमुक्त मानव, भ्रममुक्त मानव, नशामुक्त मानव व काशी में एक वर्ष के अंतराल 1 लाख वृक्षारोपण” जिससे ग्रीन काशी की गरिमा सदैव बनी रहे इस कार्यक्रम में भाजपा प्रोटोकॉल प्रभारी व किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेश पाण्डेय को काशी में होने वाले त्रिदिवसीय पूर्णिमा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है,

कार्यक्रम के आयोजक शंकर सेना काशी के मंडल अध्यक्ष श्री विवेक खन्ना , मंडल उपाध्यक्ष अधिवक्ता इलाका सिंह, वाराणसी जिला अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह अजीत सोनी मण्डल मीडिया प्रभारी व समस्त शंकर सेना टीम काशी मण्डल, वाराणसी

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई