वाराणसी में मुठभेड़ जैतपुरा थाने के लॉकअप से फरार आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली जवाबी कार्रवाई में घायल

Share

वाराणसी। जैतपुरा पुलिस और शातिर अपराधी इरशाद के बीच हुई मुठभेड़ से सनसनी फैल गई। बीते रविवार को जैतपुरा थाने के लॉकअप का ताला तोड़कर फरार हुआ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आते-आते फिर से बेकाबू हो गया और उसने टीम पर फायरिंग कर दी।

गोलीबारी के बीच पुलिस का पलटवार

जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्र अपनी टीम के साथ फरार आरोपी को पकड़ने पहुंचे तो इरशाद ने अचानक उन पर गोलियां बरसा दीं। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें इरशाद गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी क्राइम सरवणन टी और एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने घटनास्थल का मुआयना कर बताया कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।

फरारी से फायरिंग तक

गौरतलब है कि इरशाद बीते रविवार को जैतपुरा थाने के हवालात का ताला तोड़कर फरार हो गया था।

रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी

 

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई