वाराणसी। जैतपुरा पुलिस और शातिर अपराधी इरशाद के बीच हुई मुठभेड़ से सनसनी फैल गई। बीते रविवार को जैतपुरा थाने के लॉकअप का ताला तोड़कर फरार हुआ आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आते-आते फिर से बेकाबू हो गया और उसने टीम पर फायरिंग कर दी।
गोलीबारी के बीच पुलिस का पलटवार
जैतपुरा थाना प्रभारी बृजेश मिश्र अपनी टीम के साथ फरार आरोपी को पकड़ने पहुंचे तो इरशाद ने अचानक उन पर गोलियां बरसा दीं। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें इरशाद गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने संभाला मोर्चा
घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी क्राइम सरवणन टी और एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी मौके पर पहुंचे। डीसीपी ने घटनास्थल का मुआयना कर बताया कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता।
फरारी से फायरिंग तक
गौरतलब है कि इरशाद बीते रविवार को जैतपुरा थाने के हवालात का ताला तोड़कर फरार हो गया था।
रिपोर्ट विजयलक्ष्मी तिवारी











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118