वाराणसी। सिगरा पुलिस ने शुक्रवार रात गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए सात महिलाओं को हिरासत में लिया। ये महिलाएं रोडवेज से लेकर इंग्लिशिया लाइन तक सड़क किनारे अनैतिक कार्यों में लिप्त पाई गईं।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को लगातार क्षेत्र से शिकायतें मिल रही थीं कि देर रात रोडवेज और इंग्लिशिया लाइन के बीच कुछ महिलाएं राह चलते लोगों से अनैतिक कार्य के लिए सौदेबाजी करती हैं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सिगरा पुलिस ने गश्त अभियान चलाया और मौके पर सात महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष सिगरा का बयान:
“अनैतिक कार्य करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस की इस मुहिम से सड़क किनारे खड़े होकर राहगीरों को परेशान करने वालों पर लगाम लगेगी।











Users Today : 106
Users This Year : 11290
Total Users : 11291
Views Today : 145
Total views : 24118