तालाब में स्नान करते समय डूबने से युवक की मौत

Share

चन्दौली सकलडीहा  क्षेत्र के चंदौली खुर्द गांव शिव मंदिर के तालाब में स्नान करते समय डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से युवक को बाहर निकाला।

सदर कोतवाली क्षेत्र के डेवढिल गांव निवासी दुर्वासा तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र उज्जवल तिवारी मंगलवार को चंदौली खुर्द शिव मंदिर के तालाब पर पहुंच गया। कपड़ा तालाब के किनारे निकालकर स्नान करने लगा।

स्नान करने के दौरान अचानक डूब गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों के माध्यम से बाहर निकलवाया। वहीं इसकी सूचना परिजनों को दी। रोते बिलखते मौके पर पहुंचे पिता दुर्वासा तिवारी ने बताया कि मेरा बेटा मंदबुद्धि का होने के कारण इधर-उधर भटकता रहता था।

अचानक स्नान करते समय तालाब में डूबने से इसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने पंचनामा के आधार पर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ अनिल पांडेय ने बताया कि युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है शव को पंचनामा के आधार पर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

 

रिपोर्ट – अलीम हाशमी

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई