चन्दौली डीडीयू नगर आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे हैं नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत मंगलवार को चेकिंग के दौरान के दौरान डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 4 से गाड़ी संख्या 15636 अप ओखा एक्सप्रेस के सामान्य कोच में 8 नाबालिक लड़के को उतरा और उक्त सभी नाबालिक लड़कों को अग्रिम कार्यवाही कर चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को सुपुर्द किया।
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, उप निरीक्षक निशांत कुमार साथ स्टाफ, बचपन बचाओ आंदोलन की सहायक परियोजना अधिकारी चंदा गुप्ता, चाइल्ड लाइन डीडीयू के सुपरवाइजर राधेश्याम द्वारा ऑपरेशन आहट/ ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत डीडीयू जंक्शन से गुजरने वाली गाड़ियों में चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 4 पर सुबह 9 बजे गाड़ी संख्या 15636 अप ओखा एक्सप्रेस के सामान्य कोच में 8 नाबालिक लड़के यात्रा करते मिले। ओके लड़कों से नाम और पता पूछे जाने पर पूछने पर दीप वर्मन उम्र 15 वर्ष, विक्रम बर्मन उम्र 16, तपस वर्मन उम्र 16 वर्ष, आर्या उम्र 16 वर्ष, माधव आर्य उम्र 16 वर्ष, रजनीकांत उम्र 17, यह सभी पश्चिम बिहार के बताएं। वही शुकल मरांडी उम्र 16, मेडा हसदा उम्र 16 वर्ष हसदा जिला चिरंग, असम बताया। पूछताछ में बताया कि हम लोग घर पर बिना बताए स्वेच्छा से अहमदाबाद कपड़े की फैक्ट्री में काम करने जा रहे हैं।
किस संबंध में आरपीएफ प्रभारी प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि उक्त सभी नाबालिक लड़कों को उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर लाया गया और चाइल्ड लाइन डीडीयू के स्टाफ के साथ काउंसलिंग किया गया।उक्त सभी नाबालिक लड़कों के परिजनों को उचित माध्यम से सूचना दिया गया।
उक्त सभी नाबालिक लड़कों को अग्रिम कार्यवाही हेतु चाइल्ड लाइन डीडीयू के ऑन ड्यूटी स्टाफ को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
रिपोर्ट - अलीम हाशमी











Users Today : 6
Users This Year : 11298
Total Users : 11299
Views Today : 7
Total views : 24127